Published 22:15 IST, June 20th 2020
Father's Day messages in Hindi that one can share on this special occasion
Father's Day will be celebrated on June 21 this year and here are some messages that one can share with their father to cherish the bond.
Advertisement
Father's Day is celebrated on June 21 every year. The day is dedicated to all the fathers and it honours fatherhood and sheds light on the importance of fathers role in one's life. Many people celebrate the day by indulging in various activities or conversations with fathers or exchanging gifts, cards. Some even spend the day out dining with their fathers. However, there may be a change in the way one celebrates the day due to the various social distancing measures adopted by nations to fight against the COVID-19 pandemic crises. Some even prefer creating cards and penning down letters to cherish the strong bond with their fathers. With all that said now, here are some Father's Day messages in Hindi that one can share on this special occasion:
Father's Day messages in Hindi
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।
हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है
कि उसके पापा मुस्कराते रहे हैप्पी फादर्स डे पापा
Advertisement
मेरी छोटी छोटी ख्वाइश पर तुम जान लुटाते हो पापा परमात्मा का दूसरा रूप पिता है हैप्पी फादर्स डे पापा
Advertisement
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए सब कुछ सेहन कर जाते है मेरे पापा हर लड़की का पहला प्यार उसके पापा ? ? शौंक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते है बाजार में सब कुछ मिलता है ब स माँ बाप का प्यार नहीं मिलता
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता , मेरी ताकत, मेरी पूँजी , मेरी पहचान है पिता।
Advertisement
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता उनको माँ बाप कहा जाता है ? ? जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है , रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है , हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है , और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है
Advertisement
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है हर दुख बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फ़िक्र बहुत है।
मार डालती ये दुनिया कबकी हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
एक बार कह दो तो अपनी जान आपके नाम करदूं
आपनें ही तो इन सासां को जिन्दगी दी है
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है..!!
गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला
हैप्पी फादर्स डे
हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है ,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है ,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है .
हैप्पी फादर्स डे पापा
मेरी पहचान से आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो
22:15 IST, June 20th 2020