Published 05:00 IST, September 14th 2020

Hindi Diwas 2020: Here is a list of wishes and poems to send to loved ones to mark the day

Here is a list of wishes and that one can send to near and dear ones on Hindi Diwas 2020. Stay at home and celebrate the day by sharing these beautiful quotes.

Reported by: Shrishaila Bhandary
Follow: Google News Icon
  • share
null | Image: self
Advertisement

Hindi Diwas 2020 is just around corner and it is time to commemorate most spoken language in India.  Hindi Diwas is celebrated on September 14 to mark day Hindi was opted as one of official languages of country as per constitution. script, language, and history behind is recalled and reinforced on younger generations in a bid to keep legacy of language alive. letters are written following Devanagari script, which is symbolic of uniting country for its amass usage. language is used as a common form of communication across country. Here are some Hindi Diwas quotes, messages and Shayari's to celebrate day- 

Here are some Hindi Diwas wishes for everyone to share 

हिन्दुस्तान की है शान हिन्‍दी

Advertisement

हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्‍दी

एकता की अनुपम परम्परा है हिन्‍दी

Advertisement

हर दिल का अरमान है हिन्‍दी

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

Advertisement

Also Re | Teachers' Day Wishes In English Quotes & Wishes To Send To Your Teachers

हाथ में तुम्हारे देश की शान

Advertisement

हिन्‍दी अपनाकर तुम बनो महान

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

Some more Hindi Diwas messages to share with any Hindi speaking accquaintance 

हिन्‍दी की बिन्दी को

मस्तक पे सजा के रखना है

सर आंखो पे बिठाएंगे

यह भारत मां का गहना है

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

 

हिन्‍दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं

दिल हमारा एक हैं और एक हमारी जान हैं

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिन्‍दी भाषा पर

सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

 

हिन्‍दी का सम्मान, देश का सम्मान है

हमारी स्वतंत्रता कहां है, राष्ट्रभाषा जहां है

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

Also Re | International Literacy Day 2020 Quotes, Wishes & Messages To Send To Your Loved Ones

हिन्‍दी है हमारी मातृ भाषा

हिन्‍दी है हमें बड़ी प्यारी

हिन्‍दी की सुरीली वाणी

हमें लगे हर पल प्यारी

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

Wish your friends and family a Happy Hindi Diwas 2020 with following messages 

हिन्‍दी है तो हैं हम

बिन हिन्दी क्या हैं हम

हिन्दी से बढ़ती देश की शान

इससे ही होगा हमारा समान

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

 

हम सब का अभिमान हैं हिन्‍दी

भारत देश की शान हैं हिन्‍दी

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

 

हर पल हर दिन करते हैं हम

हिन्दी बोलने वालों का अपमान

14 सितम्बर को ही क्यों

याद आता है बस हिन्दी बचाओं अभियान

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

More Hindi Diwas 2020 wishes 

हिन्दी का सम्मान

देश का सम्मान है।

हमारी स्वतंत्रता वहां है,

हमारी राष्ट्र भाषा जहां है।

Also Re | List Of Happy Teachers Day Quotes For Mom To Share On September 5th

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल,

बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल!!

 

हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,

हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं

 

हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर,

सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर.

 

सारे देश की आशा है

हिन्दी अपनी भाषा ह

जात-पात के बंधन को तोड़ें

हिन्दी सारे देश को जोड़े

Send  Hindi Diwas 2020 messages to all from comfort of home 

एकता ही है देश का बल,

जरूरी हिं हिंदी का संबल.

 

निज भाषा का नहीं गर्व जिसे, क्या प्रेम देश से होगा उसे। वही वीर देश का प्यारा है, हिन्दी ही जिसका नारा है। हैप्पी हिंदी दिवस।

 

हिंदी हैं हम, वतन है हिंदुस्तान हमारा। हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई।

 

हिन्दी को आगे बढ़ाना है, उन्नति की राह ले जाना है। केवल इक दिन ही नहीं हमने, नित हिन्दी दिवस मनाना है। हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई

 

हिन्दी मेरा इमान है, हिन्दी मेरी पहचान है। हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा, प्यारा हिन्दुस्तान है। हैप्पी हिंदी दिवस।

(Disclaimer: above-mentioned wishes are sourced from various websites and media portals.)

Also Re | Happy Teachers' Day Quotes: Quotes & Wishes To Send To Fars On This Day

05:00 IST, September 14th 2020