Published 22:45 IST, July 24th 2020
Nag Panchami messages in Hindi that one can share on this auspicious day
Here is a list of Nag Panchami messages in Hindi that you can share with your friends and family on this auspicious day. Read here to know more about it.
Advertisement
Every year on the fifth day of the bright half of lunar month of Shravana, Nag Panchami is celebrated all across India, Nepal and other countries where there is a large Hindu population. This day usually falls in the month of July or August according to the Gregorian calendar. On this day, the king cobra is worshipped by many devotees. This year, Nag Panchami will be celebrated on July 25. This day is observed by worshipping images, idols or a live cobra. Here are some Nag Panchami messages in Hindi that you can share with your friends and family.
Advertisement
Nag Panchami messages in Hindi
"नाग पंचमी की शुभकामनाएं महादेव का है आभूषण श्री विष्णु का है शेषनाग सिंहान अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठायी ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन."
"आज नागपंचमी है समाज के सभी नागों को प्रणाम."
Advertisement
"देवाधिदेव महादेव का है आभूषण, विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन। अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई, ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन। नाग पंचमी की शुभकामनाएं"
"करो भक्तों नाग देवता की पूजा दिल से, होंगे भोले बाबा बहुत खुश, नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप, देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप! Happy Nag Panchami"
Advertisement
"सावन का आया भक्तों महीना है, नाग पंचमी का त्योहार है, जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम, उसका होता हमेशा बेड़ापार है!"
"इस नागपंचमी हम सब आस्तीनों के सापों को दूध ना पिला उन्हें कुचलने का प्रण लें. शुभ नागपंचमी"
Advertisement
Read Also | Kamika Ekadashi Vrat 2020: Here Are The Details About This Day's Benefits & Significance
"सावन का महीना है, नाग पंचमी का त्योहार है। शिव भोले की कृपा है सब पर, जो जपे नाम शिव का उसका बेड़ा पार है।"
"भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता, करते हैं सभी पूरी मनोकामना, होंगे सब काम पूरे आप सबके, अगर रहे आपकी शुद्ध भावना! नाग पंचमी की शुभकामनाएं "
"नाग देवता करे आपकी रक्षा पिलाये दूध उन्हें मीठा मीठा, हो आपके घर में धन की बरसात, ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात|"
"शिव बाबा के प्यारे हैं नाग-देवता, करते हम सबकी पूरी मनोकामना। होंगे सब काम पूरे आप सबके, अगर रहे आप सबकी शुद्ध भावना।"
"नाग देवता करे आपकी रक्षा पिलाये दूध उन्हें मीठा मीठा, हो आपके घर में धन की बरसात, ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात Wish You Happy Nag Panchmi"
"ऊं नमः शिवाय शब्द में सारा जग समाए हर इच्छा पूरी कर जाएं भोले बाबा वो कहलाएं"
"आस्तीन के सांपों को भी नागपंचमी की अनंत बधाई और शुभकामनाएँ."
"आपके जीवन में आये, सुख, शांति और लक्ष्मी, मुबारक हो आपको इस साल की नागपंचमी Happy Nag Panchami"
"हर पल नाम तुम्हारा जपे नाग-पंचमी का आया त्योहार शिव को करते हम नमन बारंबार शिव बाबा करें बेड़ा पार नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं"
"आज धूमधाम से नागपंचमी मनाया जा रहा है. आप सभी को नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ. सभी आस्तीन को दूध पीने का निमंत्रण है जी."
"इस नाग पंचमी पर नाग देवता का आर्शीवाद सदैव बना रहे, जन-जन के जीवन में खुशियों का आवागमन सदैव लगा रहे. हैप्पी नागपंचमी"
"सापों को दूध पिलाने का रस्म आप भी निभाएँ. नाग पंचमी की आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ. शुभ नाग पंचमी"
22:45 IST, July 24th 2020