Published 09:06 IST, May 15th 2020
HM Amit Shah lauds financial relief measures, says 'in line with Modi govt's mantra'
Union Home Minister Amit Shah appreciated the financial measures announced by Nirmala Sitharaman on Thursday to provide relief to migrants, farmers & poor
Advertisement
Union Home Minister Amit Shah appreciated the financial measures announced by Finance Minister Nirmala Sitharaman on Thursday to provide relief to migrants, farmers and the poor under the second financial package worth Rs 20 lakh crore announced. Taking to Twitter, Shah stated that the 4 lakh 22 thousand crore loan for around 3 crore farmers shows the Modi government's commitment to the interest of farmers. The Home Minister also lauded other decisions including the Rs 86,600 crores loans, refinancing of 29,500 crores by NABARD and 6700 crores to help the farmers in the states.
Shah highlighted the Centre's decision to provide two months of free ration to migrant labourers and urban poor which will benefit 8 crore people and the One Nation-One Ration Card scheme which will allow migrant beneficiaries to get ration from their nearest ration shops. The Home Minister also welcomed the initiative of PMAY to provide affordable rental accommodation to these migrant labourers and poor homeless people.
'Modi govt's mantra - Sabka Sath Sabka Vikas'
Furthermore, Shah emphasised that with 'Sabka Sath Sabka Vikas' as the Modi government's mantra, the relief measures introduced by the Centre will benefit all farmers, migrant labourers and the poor. He added that the decision to provide Rs 70,000 crore for expansion of CLSS will bring a positive change and around 2.5 lakh middle-class families will get benefits and will also generate a huge amount of employment.
सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र को चरितार्थ करते हुए मोदी सरकार द्वारा देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों व मध्यम वर्ग के जीवन को सुगम बनाने के लिए आज जो राहत उपलब्ध करवाई है उसके लिए मैं प्रधानमंत्री @narendramodi जी और वित्त मंत्री @nsitharaman जी का आभार व्यक्त करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) May 14, 2020
अपने परिश्रम से देश का पेट भरने वाले किसानों की मदद के लिए मोदी सरकार ने हर सम्भव प्रयास किये हैं।
— Amit Shah (@AmitShah) May 14, 2020
3 करोड़ किसानों को 4 लाख 22 हज़ार करोड़ का ऋण उपलब्ध करवाना और 25 लाख नये KCC जारी करना मोदी सरकार की संवेदनशीलता और किसानों के हितों के प्रति उनकी कटिबद्धता को दर्शाता है।
मोदी जी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
— Amit Shah (@AmitShah) May 14, 2020
₹86,600 करोड़ के 63 लाख कृषि ऋण, नाबार्ड द्वारा 29,500 करोड़ की रिफाइनेंसिंग और राज्यों को किसानों की मदद हेतु 6700 करोड़ जैसे निर्णय कृषि क्षेत्र को बल प्रदान करने की उनकी दूरदर्शिता के परिचायक हैं।
मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र में नाबार्ड द्वारा अतिरिक्त ₹30,000 करोड़ की रिफाइनेंसिंग का निर्णय लिया है। इससे 3 करोड़ से ज्यादा छोटे और सीमांत किसानों को लाभ मिलेगा।
— Amit Shah (@AmitShah) May 14, 2020
साथ ही KCC के मध्यम से 2.5 करोड़ किसानों को ₹2 लाख करोड़ की मदद देने के निर्णय का भी मैं स्वागत करता हूँ।
प्रवासी मजदूरों व शहरी गरीबों को 2 महीने के मुफ्त राशन देने के निर्णय पर प्रधानमंत्री @narendramodi जी का आभार व्यक्त करता हूँ, ₹3500 करोड़ की इस राहत से 8 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।
— Amit Shah (@AmitShah) May 14, 2020
केंद्र सरकार पहले भी उनके रहने और खाने के लिए राज्यों के SDRF फंड में ₹11002 करोड़ दे चुकी है।
इस आपदा के समय मोदी सरकार हर वर्ग के प्रति चिंतित है।
— Amit Shah (@AmitShah) May 14, 2020
रेडी-पटरी पर स्वरोजगार कर अपना जीवनयापन करने वाले लोगों के लिए ₹5000 करोड़ की मदद के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी का आभार व्यक्त करता हूँ। मोदी सरकार की इस मदद से लगभग 50 लाख रेडी-पटरी वालों को लाभ मिलेगा।
इस वैश्विक महामारी के कारण किराये पर रहने वाले अनेकों प्रवासी श्रमिकों को समस्या आयी है, इसके लिए मोदी सरकार PMAY के अंतर्गत एक योजना शुरू करके इन प्रवासी मजदूरों व शहर में रहने वाले गरीब बेघर लोगों को सस्ते किराये पर आवास उपलब्ध करवाएगी।
— Amit Shah (@AmitShah) May 14, 2020
मैं इस पहल का हृदय से स्वागत करता हूँ।
₹6 लाख से ₹18 लाख प्रति वर्ष कमाने वाले मध्यम वर्ग को CLSS का विस्तार कर आवासीय क्षेत्र में ₹70000 करोड़ की मदद देने का निर्णय निश्चित रूप से एक बड़ा सकरात्मक बदलाव लाएगा। इस निर्णय से 2.5लाख मध्यम वर्गीय परिवारों को लाभ मिलने के साथ-साथ बड़ी मात्रा में रोजगार भी उत्पन्न होगा।
— Amit Shah (@AmitShah) May 14, 2020
प्रधानमंत्री मोदी हमेशा टेक्नोलॉजी के उपयोग से रिफॉर्म को बल देते हैं।
— Amit Shah (@AmitShah) May 14, 2020
One Nation-One Ration Card योजना से मोदी सरकार ऐसे प्रवासी परिवार जो अन्य राज्यों में राशन का लाभ नहीं उठा सकते, उनकी मदद करेगी। इससे सभी प्रवासी लाभार्थी अपने नजदीकी राशन की दुकानों से राशन ले पाएंगे।
19:51 IST, May 14th 2020