sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 12:00 IST, May 23rd 2020

Eid al-Fitr quotes in Hindi to send to friends and loved ones

Eid al-Fitr is celebrated by Muslims all over the world. Here are some of the best Eid al-Fitr quotes in Hindi to send to your friends and loved ones.

Reported by: Rohan Patil
Follow: Google News Icon
  • share
Eid al fitr quotes in hindi
null | Image: self
Advertisement

The holy festival of Eid al-Fitr is celebrated all over the world by the people of the Muslim community. Eid al-Fitr means the festival of breaking the fast. The festival marks the end of the holy month of Ramadan. Eid al-Fitr starts with the sighting of the new moon. Eid al-Fitr is observed to thank the almighty Allah for everything he has done. The date of Eid al-Fitr changes every year according to the Islamic calendar. Eid al-Fitr 2020 is likely to begin on the evening of Saturday, May 23 and it will end on May 24, 2020. Here some of the best Eid al-Fitr quotes in Hindi to send to your loved ones.

Also Read | Alvida Jumma Mubarak Greetings To Send Your Friends And Loved Ones

Eid al-Fitr quotes in Hindi

अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मोके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत क़ुबूल करें|
ईद मुबारक

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक

समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्यौहार मुबारक

Also Read | Jamat Ul Vida Images To Send Your Loved Ones And Family On The Holy Day

Eid Mubarak Quotes in Hindi

कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना, 
कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना, 
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे, 
कोई हमारी तरह कहे तो बताना।
 ईद मुबारक

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक

रात का नया चांद मुबारक,
चांद की चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक

Also Read | Jamat Ul Vida: Meaning, Significance During Ramadan & How It Is Celebrated

Eid Al Fitr Hindi quotes

चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको

मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक

ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो, 
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!

Also Read | Jamat Ul Vida Wishes In Hindi To Share With Your Friends And Family

Hindi quotes for Eid Al Fitr

हवा की खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

जो खो गया हम से अंधेरी रातों में
उसी को ढूंढने के लिए ईद आई है…
ईद मुबारक

अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करे
ईद मुबारक

ईद का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक

Happy Eid Al Fitr 2020

ईद का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक

ईद का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक

ईद का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक

अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मोके पर तमाम
खुशियाँ अता फरमाएँ
और आपकी इबादत कबूल करें|

सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल,
दुनिया की सारे गम तुमे जाये भूल,
चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे
|| मुबारक हो ईद ||

ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन
आपके आँगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चाँद
और मेहेकता रहे फूलो का चमन ईद के एक दिन
ईद मुबारक

यूँ तो इबादत बहुत की तुमने
रोज़े में खुदा से मोहब्बत की तुमने
चलो अब वक्त आया है की इबादत का सिला पाए
चाँद निकल आया है चाँद निकल आया है
मुबारक हो चाँद, चलो ईद का जश्न मनाएं…

12:00 IST, May 23rd 2020