Published 23:45 IST, July 22nd 2020
Hariyali Teej poems to share with your loved ones on this auspicious day
Hariyali Teej is one of the popular monsoon festivals that will be observed on July 23. Here are some Hariyali Teej poems that one can share.
Advertisement
Hariyali Teej, also known as Teej, Sawan Teej, Shravani Teej, Hartalika Teej, is one of the most popular monsoon festivals celebrated in the northern regions of India. The name of the festival, Hariyali Teej, sheds light on the greenery during the month of monsoon. People celebrate the day in various ways by singing songs and reciting, sharing special Hariyali Teej poems. With all that said now, read on to know Hariyali Teej poems that one can share with loved ones:
Poems for Hariyali Teej
According to Hindu traditions, Hariyali Teej is one of the monsoon festivals that is dedicated to Lord Shiva and Goddess Parvati. Goddess Parvati is also known as Teej Mata. People celebrate the monsoon festival in multiple ways, Women get dressed up in stunning sarees, preferably green saree, and wear matching green bangles. Green is considered to be the colour of the Hariyali Teej festival.
In several parts of the northern region of India, people gather and listen to the folklore of Shiva and Parvati. Women even apply Mehendi and put on new outfits, bangles, and dance and sing special Hariyali Teej songs. Women pray for the health and wellbeing of their family members.
सावन की तीज में आती हैं बेटियाँ...
मायके की रीझ में आती हैं बेटियाँ...
बाबुल से अपने वो कुछ नहीं माँगती,
जाते वक्त यादें छोड़ जाती हैं बेटियाँ...
साथ लेकर आती हैं बचपन की यादें...
वो तुतलाती बोली, वो मीठी मीठी बातें...
वो चॉकलेट्स की जिद, वो गुड़ियों का शौक,
इक नादान दिल की मासूम फरियादें...
अपनी अम्मा के पुराने गहने पहनना...
ओढ़कर एक चुनरी फिर दुल्हनिया बनना...
गुड्डे गुड़ियों की बचपन में शादी कराना,
गैस चूल्हे पे झूठमूठ का खाना बनाना...
दादी की कहानियों में खो जाना अक्सर...
पढ़ते पढ़ते चुपचाप सो जाना अक्सर...
बाबा की डाँट पर पल में रुठ जाना,
मोतियों से अश्कों की धारा छुट जाना...
बहुत याद आती है उसके छुटपन की जिद...
वो भूली हुयी यादें, वो बचपन के गीत...
भर देती है फिर से जीवन में खुशियाँ,
सच में बहुत भाती है सावन की तीज...
SOURCE: POEM OCEAN.COM
आया तीज का त्यौहार,
सखियों हो जाओ तैय्यार,
मेंहंदी हाथो में रचा के,
कर लो सोलह श्रृंगार,
चूड़ी खन खन खनके,
पायल छमछम बाजे,
बिंदी की चमक अपार,
आया तीज का त्यौहार।
डाली पर झूले डालें,
सखियों संग मौज मनाले,
हरियाली तीज का सब,
मिलजुलकर आनंद उठा ले,
देने खुशियां अपार,
आया तीज का त्यौहार।
मंदिर में दर्शन को जायें
शिव जी का आशीर्वाद पाये,
होगा अमर सुहाग,
आया तीज का त्यौहार।
SOURCE: POEM OCEAN.COM
हरियाला सावन छम-छम करता आया
सबके मन को इसने कितना हर्षाया
दादुर, झिंगुर, कोयल पपीहे टेर सुनाते
मोर ने पंख फैलाकर नृत्य दिखाया
रिमझिम नन्हीं मोती सी बूंदें लेकर
बिजुरी संग बादल नीलगगन में छाया
प्यासी धरती ने धानी चुनरिया ओढ़ी
सतरंगी इन्द्रधनुष आसमान में छाया
मेंहदी रचे हाथों में हरी चूड़ियां पहनें
सभी ने हरियाली तीज उत्सव मनाया।
हरियाली की चादर ओढ़े
देखो सावन कैसे बरसा है
रंग बिरंगे परिधानों में
देखो मन कैसे मचला है।
आखिर क्या खास इस त्यौहार में है
जो इसकी हो रही इतनी चर्चा है
शिवजी और पार्वती का अद्भुत मिलन
हरियाली की बाहों में सोने को मन तरसा है।
हरियाली को समटे प्रकृति मुस्कुरा रही है
पहला सावन मायके में, बेटी हरियाली तीज मना रही है।
पति के इंतज़ार में विरहणी कजरी गा रही है
पपैये के समान विदेश में बैठे पति को संदेशा पहुंचा रही है।
बहुत ही खास तीज का त्यौहार है
पति के आगे ही झुकता हर पत्नी का सम्मान है
कर के समर्पित कुमकुम,रोली,मेहँदी
हरियाली के बाहों में फिर पत्नी करती विराम है।
SOURCE: NRINKLE.COM
SOURCE: YOUR QUOTE.IN
23:45 IST, July 22nd 2020