sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 23:15 IST, July 4th 2020

Guru Purnima wishes in Hindi you can share with your mentors on this special day

Guru Purnima Wishes in Hindi to share with your mentors on this special day. Express your heartfelt gratitude towards them for showing you the correct path.

Reported by: Aishwarya Rai
Follow: Google News Icon
  • share
guru purnima wishes in hindi
null | Image: self
Advertisement

Guru Purnima 2020 will be observed on July 5, Sunday, this year. Each year the occasion of Guru Purnima is celebrated with a lot of excitement and enthusiasm across the nation. Primarily Buddhists, Hindus, and Jains celebrate Guru Purnima on a major scale. This day commemorates the birth anniversary of Ved Vyasa, who is the author of the epic book Mahabharata. On the occasion of Guru Purnima, one expresses their gratitude towards their teachers and mentors, for showing them the correct path in life. So wish your Gurus, a very Happy Guru Purnima 2020 by sending these wonderful Guru Purnima wishes in Hindi, and thank them for their teachings. Have a look.

Also Read: 'I Forgot Day' Meaning, History, Significance, And Celebration: All You Need To Know

Pic

Source: Shutterstock

Guru Purnima Wishes In Hindi

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में परनाम मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण शुभ गुरु पूर्णिमा।

हीरे की तरह तराशा गुरु ने
जीवन को आसान बनाया गुरु ने
तुमने ही जीवन को राह दिखाई 
तभी जीवन में सफलता आई  गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।!

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से!

आपसे से सीखा और जाना
आप को ही गुरु माना
सीखा सब आपसे हमने
कलम का मतलब भी आपसे जाना

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !

शांति का पढ़ाया पाठ अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें नफरत पर विजय हैं प्यार गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Also Read:Jayaparvati Vrat Meaning, History, Significance & Celebration; All You Need To Know

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते हैप्पी गुरु पूर्णिमा माता-पिता ने जन्म दिया पर गुरु ने जीने की कला सिखाई है ज्ञान चरित्र।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !

सही क्या है? गलत क्या है? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है? और सच क्या है? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं आप !

वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी, पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है कि गुरु सिखाकर इम्तिहान लेता है और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !

मां-बाप की मूरत है गुरु ! कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु ! गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार से सलाम. आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !

जिसके प्रति मन में सम्मान होता है, जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है, जन्म देता है कई महान शख्सियतों को, वो गुरु तो सबसे महान होता है।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !

गुरु बिन ज्ञान नहीं
ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब गुरु की ही देन हैं
शुभ गुरु पूर्णिमा।

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना, तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना, तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे, गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !

Pic

Source: Shutterstock

Also Read:Varuthini Ekadashi Images You Can Share With Your Loved Ones On This Auspicious Day

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में परनाम, 
मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण।। 
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं।

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।

हीरे की तरह तराशा गुरु ने
जीवन को आसान बनाया गुरु ने
तुमने ही जीवन को राह दिखाई 
तभी जीवन में सफलता आई  गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपसे से सीखा और जाना
आप को ही गुरु माना
सीखा सब आपसे हमने
कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !

शांति का पढ़ाया पाठ अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें नफरत पर विजय हैं प्यार गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!!

सही क्या है? गलत क्या है? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है? और सच क्या है? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं आप !

वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी, पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है कि गुरु सिखाकर इम्तिहान लेता है और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !

काम क्रोध और लोभ मोह, विनस जाए अहमेव। नानक प्रभ शरणागति, कर प्रसाद गुरुदेव। गुरु पूर्णिमा की बधाई हो। प्रभु कृपा बनी रहे।।
 

Also Read:Doctor's Day Quotes In English To Share With Family And Friends Or Post On Social Media

23:15 IST, July 4th 2020